बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Teacher Appointment Letter: 1 लाख नहीं.. CM नीतीश अब इतने ही शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, किस जिले से कितने शिक्षक जाएंगे पटना जानें - ईटीवी भारत बिहार

केके पाठक ने सभी डीएम को जानकारी दी है कि गांधी मैदान, पटना में दो नवंबर को आयोजित समारोह में सीएम नीतीश कुमार करीब 5000 अभ्यर्थियों को, तो 20 हजार को मंत्रीगण नियुक्ति पत्र देंगे. इस कार्यक्रम में हर जिले से अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. जानें किस जिले से कितने टीचर कार्यक्रम में होंगे शामिल..

2 नवंबर को 5000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे नीतीश
2 नवंबर को 5000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे नीतीश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 2:05 PM IST

पटना:बिहार शिक्षक बहाली परीक्षाके सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद ट्रेनिंग चल रही है. ट्रेनिंग जिसे ओरिएंटेशन प्रोग्राम कहा जा रहा है, वह हर जिलों के DIET/ PTEC/ CTE/ SCERT/ BIPARD इत्यादि प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहा है. यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम 1 नवंबर तक चलेगा.

पढ़ें-BPSC Shikshak Bharti Counseling: शिक्षकों की काउंसलिंग में शानदार व्यवस्था, खुश दिखे सफल अभ्यर्थी

2 नवंबर को 5000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे नीतीश: पूर्व से सरकार की तैयारी थी कि सफल उम्मीदवारों को गांधी मैदान में 2 नवंबर को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करके नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा. 1 लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. लेकिन अब कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हो गया है. सीएम नीतीश कुमार करीब 5000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र खुद देंगे.

शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत पत्र

कुल 25 हजार शिक्षकों को बांटा जाएगा नियुक्ति पत्र: शिक्षा विभाग ने पत्र निर्गत कर स्पष्ट कर दिया है कि अब गांधी मैदान में दो नवंबर को लगभग 25000 शिक्षकों को बुलाकर उनके बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. हालांकि बिहार लोक सेवा आयोग ने जब रिजल्ट जारी किया तो बताया कि 1,22,324 उम्मीदवार सफल हुए हैं. लेकिन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से जो पत्र जारी हुआ है उसमें स्पष्ट है कि 1,20,336 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा.

20 हजार को मंत्रीगण देंगे नियुक्ति पत्र:केके पाठक ने सभी डीएम को जानकारी दी है कि गांधी मैदान, पटना में दो नवंबर को आयोजित समारोह में सीएम नीतीश कुमार करीब 5000 अभ्यर्थियों को, तो 20 हजार को मंत्री गण नियुक्ति पत्र देंगे. इस कार्यक्रम में हर जिले से अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा.

डीएम जिलों में वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र: 25 हजार के बाद शेष अभ्यर्थियों को जिले में डीएम नियुक्ति पत्र बांटेंगे. केके पाठक ने कहा है कि नियुक्ति पत्र वितरण को डीएम प्रमंडलीय आयुक्त को भी आमंत्रित कर सकते हैं. जब सीएम नीतीश नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे तब जिलों में भी वितरण शुरू हो जाएगा.

किस जिले से कितने शिक्षक जाएंगे पटना: तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी से एक-एक हजार अध्यापक कार्यक्रम में पहुंचेंगे. वहीं शिवहर के 200 तो वहीं पश्चिम चंपारण के 800 और वैशाली के 2000 अध्यापक गांधी मैदान जाएंगे. इसी तरह से अन्य जिलों से भी शिक्षक 2 नवंबर को राजधानी पटना जाएंगे.

2012 अभ्यर्थी कम होने पर शिक्षा विभाग का तर्क: 2012 अभ्यर्थी कम कैसे हुए इस सवाल पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस दिन पत्र निर्गत हुआ उसी दिन तक वैसे अभ्यर्थी जो बीपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर गए लेकिन सीटेट क्वालीफाई नहीं कर पाएं, उन्हें विभाग द्वारा डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पत्र निर्गत कर स्पष्ट कर दिया है कि पटना प्रमंडल के सभी सफल शिक्षक उम्मीदवारों को ओरिएंटेशन के बाद गांधी मैदान में बुलाकर नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा.

शिक्षकों को सीएम नीतीश करेंगे संबोधित:लगभग 25000 सफल शिक्षक उम्मीदवार 2 नवंबर को गांधी मैदान में मौजूद रहेंगे, जहां 3:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें संबोधित करेंगे और लगभग 500 अध्यापकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य मंत्री गण द्वारा व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.

कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लाइव स्क्रीनिंग: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में 2 नवंबर को सफल शिक्षक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र कमिश्नर द्वारा वितरित किया जाएगा. सभी जगह पर गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लाइव स्क्रीनिंग रहेगी. सभी जगह पर सीएम नीतीश कुमार का संबोधन लाइव होगा. सीएम नीतीश कुमार का संबोधन सभी सफल शिक्षक उम्मीदवार लाइव कार्यक्रम में देख सकें, इसको लेकर सभी प्रमंडलीय आयुक्त को पूर्व से व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया गया है.

कई जिलों से आएंगे शिक्षक: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विशेष रूप से पटना डीएम को यह निर्देशित किया है कि गांधी मैदान में होने वाली नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पटना प्रमंडल से सभी विद्यालयों से काफी संख्या में बसों में बैठकर शिक्षक आएंगे. ऐसे में अनुरोध है कि शिक्षकों की सभी बसें एक काफिले के रूप में चले और उस काफिले में किसी तरह की रास्ते में समस्या ना हो. इसलिए एक पुलिस एस्कॉर्ट भी काफिले के साथ रखा जाए, जिसमें दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

जिलावार अध्यापकों की बैठने की होगी व्यवस्था: निर्देश के अनुसार भारी संख्या में सफल शिक्षक दूर-दूर से आएंगे इसलिए काफिले में एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा गया है. साथ ही काफिले की सभी बसों पर बैनर टंगे होने चाहिए, जिसका प्रारूप शिक्षा पदाधिकारी को पहले दिया जा चुका है. गांधी मैदान के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पटना जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि हर जिले से आए विद्यालय अध्यापकों को बैठने के लिए अलग व्यवस्था की जाए.

दो बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा: साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि सभी जिले के आए हुए विद्यालय अध्यापक 2:00 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें. यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सभी जिलों से निकले शिक्षकों के काफिले 12:00 तक पटना शहर के बाहरी सीमा तक पहुंच जाए और उसके बाद पटना ट्रैफिक एसपी से संपर्क करें. इसके बाद पटना शहर के बाहरी सीमा से गांधी मैदान तक शिक्षकों के बसों के काफिले को लाने की जिम्मेदारी पटना जिला पुलिस की होगी.

सरकार में ही बवाल: हालांकि 2 नवंबर को शिक्षा विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर सरकार में ही बवाल खड़ा हो गया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महाधिवेशन को लेकर 2 नवंबर को ही गांधी मैदान में सम्मेलन होना है जिसकी घोषणा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने बहुत पहले ही कर दी थी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों को निमंत्रण भी दिया गया है. शिक्षा विभाग की तैयारी से स्पष्ट है कि शिक्षा विभाग 2 नवंबर को ही नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम करेगा लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के गांधी मैदान में होने वाली रैली पर संकट मंडराता हुआ नजर आ रहा है.

Last Updated : Oct 25, 2023, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details