बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी 7 समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

बिहार के लिए बढ़ी यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे सात समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. रेलवे नई दिल्ली से भागलपुर, जयनगर, दरभंगा और दिल्ली से मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीतामढ़ी और कटिहार के लिए समर स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है. यहां जानिए इन ट्रेनों का पूरा टाइमटेबल.

PATNA
दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी 7 समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

By

Published : Apr 27, 2021, 6:28 PM IST

नई दिल्ली/पटना :कोरोना के बढ़ते मामलोंके मद्देनजर दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है. अभी के समय कोविड प्रोटोकॉल लागू होने के कारण बिना आरक्षण के किसी भी यात्री को ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति नहीं है. जिस को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने 27 अप्रैल से 7 समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ताकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

ये भी पढ़ें :पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल

बिहार के लिए चलाई जाएंगी सभी 7 ट्रेन
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यह कदम उठाया है. बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, कटिहार, सहरसा, जयनगर, सीतामढ़ी, दरभंगा और कटिहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. सभी ट्रेनों के लिए आरक्षण शुरू हो गया है. यात्री अपना आरक्षण कराकर इन ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. जरूरत पड़ने पर यात्री रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर कॉल कर अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. यह सभी ट्रेन दिल्ली के नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करेंगी.

दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी 7 समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें :'ESIC अस्पताल बना भूत खाना, कर क्या रहे हैं नीतीश कुमार और मंगल पांडेय'

इन रूट पर चलेगी ट्रेन
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल को मुजफ्फरपुर और भागलपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. 28 अप्रैल को सहरसा के लिए, 29 अप्रैल को जयनगर और सीतामढ़ी और 30 अप्रैल को समर स्पेशल ट्रेन दरभंगा और कटिहार के लिए चलाई जाएगी. इन सभी ट्रेनों में यात्री आरक्षण कराकर यात्रा कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details