बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के साथ सामान्य ट्रेनों का परिचालन शुरू, पटना जंक्शन पर पहुंचे प्रवासी मजदूर - normal trains start operating

रेलवे की ओर से 1 जून से सामान्य ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. वहीं, श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चल रही है. जिससे प्रवासी मजदूरों का प्रदेश आगमन जारी है.

normal trains start operating with shramik special trains from June 1
प्रवासी मजदूरों का पटना जंक्शन पर आगमन

By

Published : Jun 1, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 4:46 PM IST

पटना:1 जून से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के साथ सामान्य ट्रेनों का भी परिचालन शुरू हो गया है. वहीं, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से भी प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि पहले के मुकाबले कम संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही है. सोमवार के दिन 23 ट्रेनों से 31050 प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचे हैं.

'ट्रेन में नहीं हुई कोई परेशानी'
बता दें कि तमिलनाडु से 5 और कर्नाटक से 4 ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार पहुंच रही है. वहीं, पटना जंक्शन पर नई दिल्ली से भागलपुर के लिए जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. यात्री कमालुद्दीन ने बताया कि उन्हें औरंगाबाद जाना है और वो नई दिल्ली से पटना जंक्शन पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन में खाने-पीने की उचित व्यवस्था थी. उनके अलावे यात्री सैफुद्दीन ने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण काम बंद हो गए थे और पैसे की किल्लत हो गई थी. जिसके बाद उन्हें मजबूरी में वापस घर आना पड़ा है.

प्रवासी मजदूरों का आगमन

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्लेटफॉर्म से किया गया बाहर
पटना जंक्शन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरने के बाद यात्रियों को प्लेटफार्म पर स्क्रीनिंग की गई. साथ ही हर 1 मीटर के दायरे में बने हुए स्क्वॉयर में खड़ा करवाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्लेटफार्म से बहार करवाया गया. वहीं, जंक्शन पर यात्रियों को भोजन और पानी दिया गया. उसके बाद बसों में बैठाकर पुलिस स्टेशन भेजा जा रहा है. जहां से सभी यात्रियों को उनके गृह जिले के लिए रवाना किया जाएगा.

Last Updated : Jun 2, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details