पटना:लोकसभा चुनाव चौथे चरण के लिए नामांकन 2 अप्रैल से शुरू हो गया है. यह प्रक्रिया 9 अप्रैल तक चलेगी. इस चरण में बेगूसराय, मुंगेर, दरभंगा, उजियारपुर और समस्तीपुर में चुनाव होने हैं.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चौथे चरण के नामांकन फार्म की स्कूटनी 10 अप्रैल को की जाएगी. 12 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. चौथे चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा.
किस जिले में क्या है हाल
बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 42 हजार 769 मतदाताओं के लिए 1944 बूथ तैयार होंगे
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के 16 लाख 55 हजार 671 मतदाताओं के लिए 1700 बूथ बनाए जाएंगे