बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन, 15 फरवरी को होगा दूसरे चरण का मतदान - पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन

मसौढ़ी में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुका है. वहीं आज नामांकन का आखिरी दिन है.

पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन
पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन

By

Published : Feb 2, 2021, 8:53 AM IST

पटना: जिले के मसौढ़ी में इन दिनों पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन चल रहा है. आज पर्चा दाखिले का आखिरी दिन है. नॉमिनेशन के दूसरे दिन 16 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कराया है. जिसमें बारा पंचायत के 2 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया है. चरमा पंचायत में एक अभ्यर्थी और 16 अभ्यर्थियों ने कार्यकारिणी सदस्य में अपना नामांकन पर्चा दाखिल कराया है.

आज पर्चा दाखिले की अंतिम तारीख
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के माध्यम से जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 फरवरी तक ही उम्मीदवारों का नामांकन पर्चा दाखिल करना है. प्राथमिक कृषि साख समिति यानी पैक्स कार्यकारिणी के चुनाव का कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी को मतदान होना है. वहीं बारा पंचायत में रविंद्र सिंह और अरुण सिंह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया है. जबकि चरमा पंचायत में राकेश कुमार निरंजन अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में शराब तस्करों की गुंडई, होमगार्ड के 2 जवानों को रौंदा, एक की मौत

कुल पांच पंचायतों में पैक्स चुनाव
मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 5 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर मसौढ़ी प्रखंड में दो पंचायत, धनरूआ प्रखंड में एक पंचायत और पुनपुन में 2 पंचायतों में चुनाव होना है. 3 और 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 6 फरवरी को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस लेंगे और उसे दिन ही उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. जबकि 15 फरवरी को सुबह 6:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details