बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में पड़ रही श्रीनगर से भी अधिक ठंड! बिहार में शीत दिवस की स्थिति, अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं - cold in Bihar

Bihar Weather Update: बिहार में शीतलहर के कारण लोग बेहाल हैं. सर्दी का आलम ये है कि राजधानी पटना में इन दिनों श्रीनगर से भी अधिक ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं.

बिहार में शीतलहर
बिहार में शीतलहर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2024, 12:10 PM IST

पटना: इन दिनों बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पटना और गया जैसे जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. हिमालय के पश्चिमी इलाके से आ रही सर्द पछुआ हवा के कारण बिहार के कई जिले में श्रीनगर से भी अधिक ठंड पड़ रही है. बीते 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि श्रीनगर में यह तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था. वहीं पटना की न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है. न्यूनतम तापमान बीते 24 घंटे में 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा है.

बिहार में शीतलहर के कारण सर्दी बढ़ी:पटना, गया और राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर चल रही है और शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया हुआ है. प्रदेश में पछुआ एवं दक्षिण पछुआ हवा 12 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है. शनिवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सबसे अधिक औरंगाबाद में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

17 जनवरी को बारिश का अनुमान:इन सबके अलावा पूरा बिहार कुहासे की चपेट में है. इस दौरान पटना, गया और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में मध्यम, जबकि अररिया, पूर्णिया और इससे सटे जिलों में घना कुहासा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने 17 जनवरी को पटना गया समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

मौसम विभाग की सलाह: वहीं मौसम विभाग ने लोगों से ठंड को लेकर अलर्ट रहने की अपील की है और कहा है कि गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details