बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: 24 घंटे में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज, कुल एक्टिव केस 9 - बिहार में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला

पिछले कुछ दिनों से रोज बिहार में कोरोना के नए केस (News Cases of Corona In Bihar) सामने आ रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 9 है. हालांकि सरकार बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में कोरोना
बिहार में कोरोना

By

Published : Jan 7, 2023, 7:21 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 9 है. गुरुवार को 2 नए केस मिले थे. हालांकि देश-दुनिया में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए विभाग पूरी तरह से मुस्तैदी बरत रहा है. पटना एयरपोर्ट और जंक्शन पर विशेष नजर रखी जा रही है.

पढ़ें-Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 2 नए मरीज, प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या पहुंची 12

लगातार हो रही कोविड टेस्टिंग:प्रदेश में रोजाना कोरोना जांच किया जा रहा है. बीते 24 घंटे में 47 हजार 361 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें कोई भी नया केस नहीं मिला है. कोरोना से संक्रमित मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है. प्रदेश में कोरोना से अबतक 12 हजार 302 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अबतक 8 लाख 39 हजार 91 लोग ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सख्ती:प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के सभी अस्पताल में बेड और तमाम मेडिकल सुविधा का इंतजाम करने को लेकर निर्देश दिया गया है, ताकि आपात समय में इससे निपटा जा सके. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है.

कोरोना से बचने के उपाय:कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें सतर्क रहना होगा. साथ ही कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लेने के साथ बुस्टर डोज भी ले. घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें. हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज करते रहें. अपने शरीर के तापमान की जांच करते रहें. संक्रमण की शंका होने पर डॉक्टर से मिले और परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य पर नजर रखें.

पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 12,948 मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details