पटना:राष्ट्रीय जनता दल ने अभी तक फर्स्ट पेज के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. जानकारी के अनुसार आज देर शाम तक लिस्ट जारी हो सकती है. इस बीच जिन सीटों से नाम कंफर्म हैं. उन उम्मीदवारों को राबड़ी आवास बुलाकर सिंबल दिया जा रहा है.
जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी के बेटे का टिकट कंफर्म
सीट शेयरिंग के बाद हंगामे के आसार को देखते हुए आरजेडी के नेता पूरी सावधानी बरत रहे हैं. इस बात का संकेत तेजस्वी यादव ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया था कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जो सीटें सहयोगी दलों के पास चली गई है, उनके सीटिंग एमएलए को कुर्बानी देनी होगी. अब तक जिन नामों को लेकर मोहर लगने की संभावना है. उनमें प्रमुख रूप से रामगढ़ से जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह और शाहपुर से शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी हैं.
आरजेडी के संभावित उम्मीदवारों की सूचीः
बोधगया - सर्वजीत कुमार
जगदीशपुर - रामविशुन लोहिया
नोखा - अनीता देवी
जमुई - विजय प्रकाश
रामगढ़ - सुधाकर कुमार सिंह (जगदानंद सिंह के बेटे)
बेलहर - रामदेव यादव
झाझा - राजेंद्र यादव