बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झूठ बोलते हैं दानापुर रेलवे स्टेशन मास्टर: ना तो यात्रियों की हो रही जांच ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का होता है पालन - दानापुर रेलवे स्टेशन

पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है लेकिन स्टेशन मास्टर यह मानने को तैयार नहीं है. सफाई कर्मी ने बताया कि यात्रियों की जांच छोडिए यहां सैनिटाइजर तक की व्यवस्था नहीं है.

दानापुर रेलवे स्टेशन
दानापुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Apr 30, 2021, 10:31 PM IST

पटना(दानापुर) :कोरोना काल में रेलवे का दावा है कि सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर कोरोना को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है लेकिन ईटीवी भारत ने जब पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर पड़ताल की तो दावों और हकीकत में बहुत ज्यादा फर्क दिखा.

इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद सदर अस्पताल में मौत पर हुआ बवाल, परिजनों द्वारा पिटाई करने से नाराज चिकित्सक गए हड़ताल पर

दूसरे राज्यों से इन दिनों हजारों की संख्या में लोग बिहार वापसी कर रहे हैं. दावा है कि दानापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. लेकिन जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो देखा का यहां जांच के नाम पर कुछ नहीं और ना ही कोई लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ेंः NMCH के दर पर सिर्फ इंतजार, न ऑक्सीजन न बेड...भटक रहे मरीज

रेलवे स्टेशन मास्टर से ईटीवी भारत ने इसे लेकर सवाल किया को नेताओं की तरह साहब 'गीत गाने' लगे. स्टेशन मास्टर ने कहा कि जब बाहर से ट्रेनें आती है तो सभी यात्रियों की जांच की जाती है.

'हैंड सैनेटाइजर की भी व्यवस्था नहीं'
दानापुर रेलवे स्टेशन के सफाईकर्मी राजीव कुमार ने बताया कि स्टेशन में यात्रियों के लिए पिछले कुछ दिनों से हैंड सैनेटाइजर की व्यवस्था भी नहीं है. यह हालत तब हुई है, जब इस व्यवस्था कि जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को सौंप दी गई है. ऐसे में कोरोना को लेकर सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details