पटना(दानापुर) :कोरोना काल में रेलवे का दावा है कि सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर कोरोना को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है लेकिन ईटीवी भारत ने जब पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर पड़ताल की तो दावों और हकीकत में बहुत ज्यादा फर्क दिखा.
इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद सदर अस्पताल में मौत पर हुआ बवाल, परिजनों द्वारा पिटाई करने से नाराज चिकित्सक गए हड़ताल पर
दूसरे राज्यों से इन दिनों हजारों की संख्या में लोग बिहार वापसी कर रहे हैं. दावा है कि दानापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. लेकिन जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो देखा का यहां जांच के नाम पर कुछ नहीं और ना ही कोई लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहा है.