पटना(बाढ़):वर्षों से उठापटक के लिए मशहूर बाढ़ नगर परिषद एक बार फिर सुर्खियों में है. सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में उप मुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. वोटिंग के लिए 27 वार्ड पार्षदों में 17 वार्ड पार्षद फ्लोर पर उपस्थित हुए. जिसमें 14 मत उप मुख्य पार्षद अनिल गुप्ता पर विरोध में पड़े और उनकी कुर्सी चली गई. नए उप मुख्य पार्षद का चुनाव के लिए समय का निर्धारण होना बाकी है.
विवादों में रहा है नगर परिषद बोर्ड
बाढ़ नगर परिषद का बोर्ड हमेशा विवादों में रहता आया है. कुछ महीने पहले विवाद इतना बड़ा कि मजबूरन मुख्य पार्षद शकुंतला देवी को इस्तीफा देना पड़ा और नए मुख्य पार्षद के चुनाव में राजीव कुमार चुन्ना बाजी मार ले गए. बोर्ड उसके बाद उप मुख्य पार्षद को भी बदलने की तैयारी में जुट गया. आखिरकार उप मुख्य पार्षद को बदलने में भी कामयाबी मिल ही गई.