पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने साफ कर दिया है कि इंटर लेवल मेंस परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तारीख में कोई परिवर्तन नहीं होगा. आवेदकों को अपना आवेदन सही तरीके से भरना चाहिए और परेशानी होने पर आयोग ने एक मेल आईडी जारी की है. कहा गया है कि समस्या होने पर जो मेल आईडी दी गई है उस पर मेल करें, उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा.
दरअसल, आवेदकों ने ईटीवी भारत पर अपनी परेशानी बताते हुए कहा था कि उन्हें आवेदन भरने में परेशानी हो रही है. आयोग की वेबसाइट पर उन्हें मेंस के लिए आवेदन भरना है, जिसकी आखिरी तारीख 16 मार्च है. ऑनलाइन आवेदन भरने के दौरान पेमेंट ऑप्शन में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. जिसके बाद अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग पहुंचे.
'नहीं है वेबसाइट में कोई परेशानी'
पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत ने आयोग के सचिव ओमप्रकाश से फोन पर बात की तो आयोग के सचिव ने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाइट में कोई परेशानी नहीं है. कुछ लोगों को दिक्कत हो सकती हैं, जहां नेटवर्क की समस्या रही होगी. फिर भी अगर किसी को कोई परेशानी हो रही है तो ऐसे आवेदक bsscpatna1@gmail.com पर अपनी परेशानी मेल कर सकते हैं.