पटना:बिहार सरकार (Bihar Government) शिक्षा (Education) को लेकर कितनी गंभीर है, इस बात का अंदाजा पटना के मीठापुर स्थित इग्नू(IGNOU) के क्षेत्रीय कार्यालय से लगा सकते हैं. दरअसल, इग्नू के पास विश्वविद्यालय (University) कार्यालय में जाने का अपना कोई रास्ता नहीं है. इस बाबत इग्नू की तरफ से कई बार राज्य सरकार को पत्र भी लिखा जा चुका है. मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें -School-College Reopening: बिहार में जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज
बात दें कि इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचने का एकमात्र रास्ता चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट से होकर गुजरता है. लेकिन अब उसमें भी दिक्कत यह आ गई है कि चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट से इग्नू तक के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है. पहले से ही कच्चा रास्ता बना हुआ था, मगर अब बुडको के कारण परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. बुडको के द्वारा इस कच्चे रास्ते पर नाले का निर्माण किया जा रहा है और इस वजह से गहरी खुदाई की गई है. ऐसे में क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचने के लिए बड़ी कठिनाई से होते हुए लोग पैदल ही पहुंच पाते हैं.
पटना इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर अभिलाष नायक ने बताया कि लगभग 1 वर्षों से बुडको के द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में ही बुडको को यह एप्लीकेशन दिया था कि जब नाले का निर्माण शुरू हो तो एक वैकल्पिक रास्ता तैयार किया जाए, ताकि आसानी से इग्नू कार्यालय में आया जा सके.
निदेशक अभिलाष नायक ने बताया कि लगभग यह नाली का काम पीछे की तरफ काफी हद तक पूरा हो चुका है लेकिन इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय से लेकर चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट तक काम पूरा बाकी है और कोई वैकल्पिक रास्ता भी नहीं बनाया गया है. इस वजह से क्षेत्रीय कार्यालय में आने वाली महिला अधिकारियों को अपनी गाड़ी काफी दूर खड़ी करके पैदल केंद्र पर पहुंचना पड़ता है. उनके यहां एक दिव्यांग लड़की भी है जिसे कठिनाई बहुत ज्यादा होती है.
निदेशक डॉक्टर अभिलाष नायक ने बताया कि जब बारिश होती है तब स्थिति और ज्यादा बदतर हो जाती है. काफी पतला वैकल्पिक रास्ता उन लोगों की तरफ से आने जाने के लिए बनाया गया है. लेकिन बारिश के समय फिसलन काफी ज्यादा बढ़ जाती है. अभिलाष नायक ने बताया कि पास में जो 12- 15 फीट का गड्ढा बुडको द्वारा खोदा गया है. उसमें एक बार एक गाय गिर गई थी जिसके बाद कई लोगों की कड़ी मशक्कत से उस गाय को निकालना पड़ा था और इस बात की लिखित सूचना उन्होंने बुडको और पटना नगर निगम को तस्वीर के साथ दी थी.