पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में डॉक्टरों सहित संक्रमित पाए जा रहे विद्यार्थियों की संख्या चिंता बढ़ा रही है. अब तक अस्पताल के कुल 96 लोग संक्रमित (96 Corona Infected Found In NMCH Campus) पाए गए हैं, जिनमें 13 चिकित्सक हैं.
इसे भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियां, जागरुकता का अभाव
अस्पताल परिसर में मिल रहे कोरोना के मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमित मामलों में सिर्फ 13 ही डॉक्टर हैं, बाकी सब विद्यार्थी हैं.
"नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर के 96 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 13 डॉक्टर हैं और 83 विद्यार्थी हैं. ये अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थी हैं. ये सभी परिसर में रहते हैं. इतनी बड़ी संख्या देखते हुए लगता है कि इससे अस्पताल की कार्य व्यवस्था पर असर पड़ेगा. लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा."-डॉ. विनोद कुमार सिंह, अधीक्षक, एनएमसीएच