पटनाः मंगलवार को प्रधानमंत्री ने अपनी जनसभा में कहा था कि कई लोगों को भारत माता की जय कहने में आपत्ति होती है. इसपर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को भारत माता की जय कहना चाहिए.
भारत माता की जय कहने से प्रतिबद्धता, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का भाव अच्छा लगता है.-नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
'आत्मनिर्भर बनेगा बिहार'
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना देखा है. हम लोग इसकी तरफ आगे बढ़ रहे हैं. बिहार भी आत्मनिर्भर होगा और देश के श्रेष्ठतम राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा. उन्होंने कहा कि जनता ने एक बार फिर से एनडीए की सरकार को सत्ता में लाने का मूड बना लिया है.
तीन चरणों में चुनाव
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीटों और दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर संपन्न हो चुका है. वहीं, तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर होने वाला है. 10 नवंबर को मतगणना होने वाली है.