बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार 17 साल में कुछ नहीं कर सके.. अब क्या करेंगे', नित्यानंद राय का हमला - नीतीश की समाज सुधार यात्रा

जहरीली शराब कांड के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'समाज सुधार यात्रा' निकालने की घोषणा की है. इस यात्रा पर वे राज्यवासियों को शराबबंदी के फायदे समझाने का प्रयास करेंगे. इसे लेकर राजनीति तेज हो गयी है. आज सोमवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार और महागठबंधन पर करारा प्रहार किया है. पढ़िये पूरी खबर

नित्यानंद राय
नित्यानंद राय

By

Published : Dec 26, 2022, 11:09 AM IST

Updated : Dec 26, 2022, 12:09 PM IST

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय.

पटना: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 17 साल हो गए नीतीश कुमार काे बिहार का शासन चलाते हुए, लेकिन अब उन्हें याद आया कि जनता की सुध ली जाए. वैसे वह हर साल यात्रा करते हैं, इस साल यात्रा की जो बात कर रहे हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. राज्य की जनता समझ गई है कि वह किस तरह का राज चला रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री नीरज बबलू की सलाह- 'बिहार यात्रा की शुरुआत छपरा से करें सीएम नीतीश'

बिहार को फिर से जंगलराज बनाने की कोशिश की जा रही है. लोगों की मौत हो रही है, हत्या-बलात्कार और डकैती का सिलसिला जारी है. लोग वर्तमान शासन से परेशान है समय आने पर जनता ऐसे बड़बोले नेताओं को जवाब देने का काम करेगी - नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

भाजपा के राज में बिहार का विकासः नित्यानंद राय ने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार के साथ रही तब तक बिहार का विकास होते रहा है. यह बात बिहार के लोग भी जानते हैं कि सड़क का निर्माण हुआ है, रेल लाइन का निर्माण हुआ है, 24 घंटे बिजली मिल रही है. यह सब भारतीय जनता पार्टी की देन है. केंद्र सरकार लगातार बिहार को आगे बढ़ाया है और सभी योजनाओं का लाभ बिहार को मिलता रहा है. आज नीतीश कुमार बीजेपी को लेकर जो कुछ बोल रहे हैं वो कहीं से भी उचित नहीं है. बिहार का विकास जो हुआ है तो वो केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार के कारण हुआ है. शुरू में अटल बिहारी बाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे तब फोर लेन सड़क बिहार में बनी थी.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश की यात्रा पर राजनीति तेजः RJD ने कहा, भाजपा की राजनीतिक अंतिम यात्रा निकल चुकी

चुनाव लड़ने लायक नहीं रहेगा महागठबंधनः नित्यानंद राय से पूछा गया कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लोग कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को इस बार लोकसभा चुनाव में 5 सीटों पर सिमटा दिया जाएगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं उन्हें समझ लेना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें उस हालात में ले जाकर छोड़ेगी कि उनकी पार्टी अगला चुनाव लड़ने लायक भी नहीं रहेगी. ऐसा भ्रम महागठबंधन के नेता नहीं पालें, क्योंकि राज्य की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि जो लोग पहले जंगलराज का विरोध करते थे आज वही लोग जंगलराज के साथ होकर बिहार को चला रहे हैं.


Last Updated : Dec 26, 2022, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details