पटना: लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे. उन्होंने ढ़ाई घंटे तक पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ जीत का जश्न मनाया. इस दौरान नीतीश कुमार पार्टी कार्यकताओं से एक-एक कर के मुलाकात की. उन्होंने गाड़ी पर खड़ा हो कर वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से बधाई ली.
जबरदस्त जश्न के मूड में JDU, पार्टी कार्यालय में CM नीतीश का जोरदार स्वागत - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने जदयू कार्यालय में पार्टी कार्यकताओं से एक-एक कर मुलाकात की. उन्होंने गाड़ी पर खड़ा हो कर वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उनका अभिवादन स्वीकार किया.
इस दौरान नीतीश कुमार से मिलने ललन सिंह, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, नितिन नवीन, संजय चौरसिया जैसे नेता पहुंचे. वहीं ललन सिंह मुख्यमंत्री के साथ ही पार्टी कार्यालय से बाहर निकले.
NDA को बिहार में मिली बड़ी जीत
लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की बड़ी जीत पर दूसरे दिन भी जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल रहा. 17 वीं लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को सबसे बड़ी जीत मिली है. 40 में 39 सीट एनडीए गठबंधन ने जीता है. इसको लेकर हर तरफ पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया. नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं और जीते हुए सांसदों का अभिनंदन किया.