बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: नीतीश कुमार की पार्टी JDU को अरुणाचल में मिला राज्य पार्टी का दर्जा - Nitish Kumar's party JDU gets status of state party in Arunachal

60 सदस्यों वाले अरूणाचल प्रदेश के विधानसभा में जदयू के 15 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हुए थे. इनमें से 7 प्रत्याशियों की जीत हुई थी.

नीतीश कुमार

By

Published : Jun 8, 2019, 12:10 AM IST

पटना:लोकसभा चुनावों में बिहार में शानदार प्रदर्शन के बाद जदयू को अरूणाचल प्रदेश में भी राज्य पार्टी का दर्जा मिल गया है. शुक्रवार को इलेक्शन कमीशन ने जदयू को ये दर्जा दिया. जनता दल यूनाइटेड ने अरूणाचल प्रदेश विधान सभा चुनावों में 7 सीटें जीती थी, जिसके बाद उसकी ये सफलता बड़ी मानी जा रही है.


निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर विधिवत पत्र जारी किया है. अरुणाचल में राज्य पार्टी का दर्जा मिलने से उत्साहित जदयू अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव में जोर लगाने की तैयारी में है. बता दें कि अरूणाचल के विधानसभा चुनावों नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू ने राज्य में 9.85 फीसदी वोट हासिल किये थे.

60 सदस्यों वाले अरूणाचल प्रदेश के विधानसभा में जदयू के 15 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हुए थे. इनमें से 7 प्रत्याशियों की जीत हुई थी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक खान ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की चर्चा पूरे देश में है. उन्होंने उत्साह दिखाते हुये कहा कि वह दिन दूर नहीं जब जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details