पटना:बिहार के नालंदा जिले में राजगीर जू सफारी (Rajgir Zoo Safari) उद्घाटन के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को इसका शुभारंभ करेंगे. पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह के अनुसार जू सफारी में गुजरात के 6 गिर शेर को लाया गया है. उसके अलावा पटना जू से बाघ भालू सहित अन्य जानवरों को ले जाया गया है. राजगीर जू सफारी में हिरण पहले से है.
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! जल्द शुरू होगा बिहार का पहला जू सफारी, कर सकेंगे खूंखार जंगली जानवरों का दीदार
प्रधान सचिव के अनुसार बाघ सहित अन्य जानवरों को बाहर से लाने की भी तैयारी हो रही है लेकिन अभी शेर को छोड़कर सभी जानवर पटना जू से ही ले जाए गए हैं. जू सफारी के उद्घाटन के साथ ही बिहार में इको टूरिज्म (Eco Tourism in Bihar) के नए युग की शुरुआत हो जाएगी. मुख्यमंत्री पहले भी जू सफारी का निरीक्षण कर चुके हैं और लगातार अपनी देखरेख में ही इसे तैयार करवा रहे हैं.