बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरे दिन भी पटना के कई पूजा पंडालों में मां दुर्गे की आराधना की - ईटीवी भारत

पटना में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी इसमें शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी दुर्गा मंडपों में पहुंचे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Nitish Kumar
Nitish Kumar

By

Published : Oct 3, 2022, 10:53 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज दूसरे दिन महाअष्टमी के अवसर पर पटना के गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति स्थित मां दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. पूजा समिति की ओर से मुख्यमंत्री का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें - CM नीतीश ने की पंडालों में मां दुर्गा की पूजा, राज्यवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामना



महागौरी स्वरूप का दर्शन :ठाकुरबाड़ी में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम पर माता रानी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की. आयोजक मंडल ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुस्तक भेंटकर उनका अभिनंदन किया. यहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा दुर्गा मंदिर गए जहां उन्होंने देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप के दर्शन (Nitish Kumar In Durga Pandal) किए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांस घाट स्थित काली मंदिर जाकर शक्ति की देवी माँ दुर्गा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. महा अष्टमी के मौके पर सुबह में मुख्यमंत्री ने शीतला मंदिर, बड़ी पटन देवी और छोटी पटन देवी में भी जाकर मां दुर्गे की पूजा अर्चना की थी.

नीतीश कुमार के साथ ललन सिंह और विजय कुमार चौधरी.
इस अवसर पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित आयोजकगण, अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details