पटना:राजधानी मेंहोली की रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहर का जायजा लेने निकले थे. मुख्यमंत्री गांधी मैदान सहित कई इलाकों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. लेकिन होली की रात में ही जेडीयू के युवा छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार होली की रात 8:30 बजे के करीब गांधी मैदान, बेली रोड, फ्रेजर रोड, अशोक राजपथ और एग्जीबिशन रोड में होली का माहौल और पुलिस की मुस्तैदी को लेकर निरीक्षण किया. सीएम बिना किसी जानकारी के अपने कुछ सुरक्षाकर्मियों के साथ ही निकले थे. हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों को भी इसकी जानकारी मिल गई.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार पहले भी सीएम कर चुके हैं अचानक भ्रमण
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री पहले भी इस तरह का भ्रमण रात में कर चुके हैं. प्रदेश में जब भूकंप के झटके लागातार महसूस किए जा रहे थे. उस समय भी मुख्यमंत्री इसी तरह रात में अचानक भ्रमण किया. वहीं, पिछले साल जलजमाव के दौरान भी कई इलाकों में रात के समय सीएम अधिकारियों के साथ भ्रमण किए थे.
अधिकारिक पुष्टी नहीं
मुख्यमंत्री के राजधानी में बिना किसी सूचना के भ्रमण करने के बारे में सचिवालय को इसकी जानकारी दूसरे दिन भी नहीं थी. इसीलिए मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से कोई भी पुष्टि करने के लिए तैयार नहीं हुआ. लेकिन सीएम के सुरक्षाकर्मी में से ही एक ने नाम नहीं बताने की शर्त पर यह जानकारी दी.