पटना: बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज दिल्ली दौरे पर हैं. जहां वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में हो रही उस उच्चस्तरीय बैठक (High level Meeting) में शामिल होंगे, जिसमें 10 नक्सल प्रभावित राज्यों (Naxal Affected States) के मुख्यमंत्रियों भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:केंद्र ने खड़े कर दिए हाथ, तो क्या अब अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगा बिहार?
सीएम नीतीश कुमार इस दौरान मौजूदा स्थिति की समीक्षा के साथ ही सुरक्षा और विकास से जुड़े मुद्दों की भावी कार्य योजना पर अपनी बात रखेंगे. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह को बिहार की मौजूदा नक्सली घटना की स्थिति और विकास परियोजनाओं में प्रगति से अवगत कराएंगे.
दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली इस बैठक में नक्सल प्रभावित सभी 10 राज्यों छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे. बिहार से खुद सीएम नीतीश कुमार नक्सलवाद से निपटने में सरकार की ओर से अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी भी साझा करेंगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी
अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री शाह इस बैठक में नक्सलवाद की समस्या से प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ उनके राज्यों में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही वह वर्तमान में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा भी करेंगे.
आपको बताएं कि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में माओवादी हिंसा कम हुई है और अब यह खतरा केवल 45 जिलों में है. फिर भी, देश में कुल 90 जिले ऐसे हैं, जिन्हें नक्सलवाद से प्रभावित माना जाता है. ये जिले केंद्रीय गृह मंत्रालय की सुरक्षा संबंधी व्यय योजना के अंतर्गत आते हैं. आंकड़ों के अनुसार 2019 में 61 जिलों में नक्सली हिंसा दर्ज की गई थी तो साल 2020 में यह संख्या 45 रह गई थी.