पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में आई आपदा को लेकर संजीदा हो गए हैं. लगातार हो रही जलवायु परिवर्तन ने सीएम को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस स्थिति से निबटने के लिए नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान सीएम ने एक नई अभियान शुरू करने की बात कही है. जिसका नाम जल जीवन और हरियाली रखा जा रहा है.
बोले CM नीतीश- पर्यावरण संतुलन के बिना न तो जल रहेगा न तो जीवन - जलवायु परिवर्तन
बिहार सरकार ने पर्यावरण संतुलन की कवायद शुरू कर दी है. जल जीवन और हरियाली के सिद्धांत पर बिहार सरकार काम कर रही है. इस बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि अगर हम लोग पर्यावरण को लेकर सजग नहीं रहेंगे तो जीवन चलना मुश्किल हो जाएगा.
पर्यावरण संतुलन की कवायद शुरू
बिहार सरकार ने पर्यावरण संतुलन की कवायद शुरू कर दी है. जल जीवन और हरियाली के सिद्धांत पर बिहार सरकार काम कर रही है. इस बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि अगर हम लोग पर्यावरण को लेकर सजग नहीं रहेंगे तो जीवन चलना मुश्किल हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के बिना न तो जल रहेगा और न तो जीवन.
'मिशन मोड पर करना होगा काम'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि जल और हरियाली रहेगी तभी जीवन संरक्षित हो सकती है. इसके लिए हम लोगों को मिशन मोड में काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच अभियान चलाने की जारुरत है. इसमें सभी राजनीतिक दलों की हिस्सेदारी निभानी होगी. तभी कार्य संपन्न हो सकता है. साथ ही सीएम ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए सौर ऊर्जा पर काम करने की जरूरत है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे पेड़ लगाने के निर्देश भी दिए हैं.