पटना:कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. हजारों की तादाद में मजदूर फंसे हैं. दूसरे राज्यों से उन्हें बस में भरकर भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष बस से लोगों को भेजे जाने पर चिंता व्यक्त की है.
लॉक डाउन होने से फंसे मजदूर
बिहार से बड़ी संख्या में मजदूर रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं. अचानक लॉक डाउन होने से मजदूर फंस गए हैं. मजदूरों को विशेष बसों के सहारे दूसरी जगह भेजा जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष बस से लोगों को भेजने को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि बसों में भरकर मजदूरों को दूसरी जगह भेजने पर कोरोना वायरस के रोकथाम और उससे निपटने में मुश्किल होगी. जो जहां है उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था वहीं की जा रही है. यह फैसला लॉक डाउन को पूरी तरह फेल कर देगा.