बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विरोधियों पर नीतीश का तंज- मेरा नाम लेकर कुछ लोगों को मिलती है पब्लिसिटी - statement of nitish kumar

सीएम ने कहा कि मेरे खिलाफ बयान देकर कुछ नेता पब्लिसिटी लेना चाहते हैं. ऐसे लोगों का विधानसभा चुनाव के बाद वो हश्र होगा कि वो उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते.

नीतीश कुमार

By

Published : Sep 20, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 1:35 PM IST

पटना:राजधानी के रविन्द्र भवन में जदयू राज्य परिषद की बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग पूरे मन से प्रदेश की सेवा कर रहे हैं. पिछले 25 सालों से काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग सिर्फ पब्लिसिटी के लिए काम करते हैं.

सीएम ने कहा कि मेरे खिलाफ बयान देकर कुछ नेता पब्लिसिटी लेना चाहते हैं. मेरे नाम पर ही उन्हें मीडिया में जगह मिलती है. लेकिन कोई भी मेरे पीठ पीछे क्या बोलता है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. नीतीश कुमार ने कहा कि पब्लिसिटी कर लोग गलतफहमी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे लोगों का विधानसभा चुनाव के बाद वो हश्र होगा कि वो उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते.

जदयू राज्य परिषद की बैठक

मीडिया पर निशाना
मुख्यमंत्री ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कौन किस विचार के हैं, हमें सब मालूम है.' साथ ही, विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 'अगले विधानसभा चुनाव में भी 200 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे.'
बता दें कि जदयू राज्य परिषद की बैठक के दौरान वशिष्ठ नारायण सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की गई. सीएम नीतीश की मौजूदगी में इसकी घोषणा की गई. जदयू के निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने इसकी घोषणा कर वशिष्ठ नारायण सिंह को सर्टिफिकेट दिया. इस मौके पर पार्टी के कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे.

पार्टी के नेताओं को संबोधित करते नीतीश कुमार.
विरोधियों पर 'तीर'
नीतीश कुमार ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'विरोधी मेरे खिलाफ बयान देते रहते हैं, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है. हमारा काम बिहार के लोगों की सेवा करना है. कुछ लोग केवल वाहवाही के लिए काम करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि, '206 सीट आज तक किसी को मिला है क्या?'


'पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले नीतीश'

मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का काम मजबूती से करते रहें हैं. 25 साल से काम कर रहे हैं. मन में भ्रम नहीं रखा.' साथ ही नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की सलाह दी.

'NDA में गड़बड़ नहीं'
साथ ही, मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेताओं के आये बयान पर कहा कि एनडीए में गड़बड़ नहीं है. चुनाव के बाद बयानबाजी करनेवालों को देख लीजियेगा.


Last Updated : Sep 20, 2019, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details