पटना/नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव में पूरे देश में एनडीए ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. शानदार जीत के बाद दिल्ली में एनडीए नेताओं की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. उनके अलावा डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी दिल्ली पहुंचे हैं. बैठक में केंद्र में सरकार बनाने को लेकर एनडीए के शीर्ष नेता बातचीत करेंगे.
नतीजे से पहले भी पीएम से मिले थे नीतीश
इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के पांच सितारा होटन में डिनर पार्टी का आयोजन किया था. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया था.
मंत्रिमंडल में जेडीयू को मिलेगी जगह!
बता दें कि बिहार लोकसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 में से 39 सीट अपने नाम किया है. इसमें से जेडीयू ने 16 सीटें और बीजेपी ने 17 सीटें हासिल की हैं. राजनीतिक गलियारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार मंत्रिमंडल में जेडीयू भी शामिल होगी. इस मुद्दे पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह पहले ही अपनी राय जाहिर कर चुके हैं.
बिहार से बढ़ सकती है मंत्रियों की संख्या
बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में बिहार से कुल 6 मंत्री थे. इसमें उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल थे. इस बार लोजपा के साथ-साथ 16 सीटों पर जीत हासिल करने वाली जेडीयू भी एनडीए में शामिल है. ऐसे में बिहार से बनने वाले मंत्रियों की संख्या बढ़ सकती है.