पटना: बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. नीतीश कुमार ने रविवार को गांधी मैदान से मिशन 2020 का शंखनाद किया. लेकिन रैली की जो तस्वीरें सामने आईं उसने विरोधियों को नीतीश कुमार पर तंज कसने का मौका दे दिया.
दरअसल, रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी ने करीब दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के आने का दावा किया था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जो तस्वीरें आईं उसमें मैदान खाली दिखाई दे रहा था. लिहाजा, विपक्षी पार्टिया नीतीश कुमार और जेडीयू पर हमलावर हो गई.
जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन 200 से अधिक सीटें जीतेगी एनडीए: नीतीश कुमार
इतना ही नहीं, रविवार को जेडीयू की रैली में नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमलोग 40 में 39 सीटें जीते थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में भी एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगी. कार्यकर्ताओं से उन्होंने आह्वान किया कि इसी संकल्प के साथ रहिए.
सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू जेडीयू की रैली सुपर फ्लॉप: तेजस्वी यादव
अब इसे लेकर विरोधियों ने नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर हमलावर है. जेडीयू सम्मेलन पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार गांधी मैदान के पांच फीसदी हिस्सा भी कार्यकर्ताओं से नहीं भर पाए. जेडीयू की रैली सुपर फ्लॉप रही. इस वजह से जेडीयू ने इसे रैली का नाम न देकर कार्यकर्ता सम्मेलन दिया. वहीं, इस दौरान राजद समर्थकों की काफी भीड़ रही.
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष शून्य है नीतीश कुमार की पार्टी: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रीय जनता दल ही ऐसी पार्टी है जो लाखों की भीड़ गांधी मैदान में जुटा सकती है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर कई बार लाखों लोग गांधी मैदान में जुटे हैं. निश्चित तौर पर लालू जी जब गरीबों पिछड़ों को बुलाते हैं, तो उनको सुनने लाखों की संख्या में गांधी मैदान पहुंचते हैं.
जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी बधाई हो चच्चा, लगता है पटना छोटा पड़ गया: तेज प्रताप
उम्मीद से ज्यादा भीड़ नहीं पहुंचने पर आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने चुटकी ली है. तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि "बधाई हो चच्चा..पुरा पटना रैली के रंग में रंग गया, हुजूम ऐसा था कि पटना छोटा पर गया.गांधी मैदान का 56 इंच नीचे धंसने जैसी खबरें आ रही है".
जनता ने नीतीश को नकारा: आरजेडी के पूर्व एमएलसी
रविवार को पटना के गांधी मैदान में हुए जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को फ्लॉप बताते हुए आरजेडी के पूर्व एमएलसी डॉ. आजाद गांधी ने कहा कि जनता नीतीश कुमार को पहले ही नकार चुकी है. अब उनके कार्यकर्ता भी उनसे कटने लगे हैं.
डॉ. शकील अहमद, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नीतीश कुमार की विश्वसनीयता कम हुई है: शकील अहमद
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि सम्मेलन में लोगों की कम भीड़ उनकी लोकप्रियता को बयां कर रहा है. इससे साफ लगता है कि नीतीश कुमार की विश्वासनीयता कम हुई है. पहले उन्हें धर्म निरपेक्ष लोगों ने वोट दिया था. अब वो बीजेपी के साथ हैं. ऐसे में उनको धर्म निरपेक्ष लोगों का साथ नहीं है.