बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम ने मंत्री नितिन नवीन के मां के निधन पर जताया दुख, कहा- परिवार के साथ है पारिवारिक संबंध - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा के अंतिम दर्शन करने कई बड़े नेता मंत्री के बंदर बाजार स्थित आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, कल यानी 31 मार्च को दीघा के जनार्दन घाट पर मंत्री की मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Mar 30, 2021, 7:24 PM IST

पटना:लंबी बीमारी के बाद मंत्री नितिन नवीनकी मां का सोमवार देर रात निधन हो गया. वहीं, आज उनका पार्थिव शरीर दोपहर एक बजे पटना के बंदर बाजार स्थित नितिन नवीन के आवास लाया गया. जहां उनकी मां के अंतिम दर्शन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा मंत्री आवास पहुंचे. इस अवसर पर नेताओं ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक

नेताओं ने क्या कहा

'नितिन नवीन के परिवार के साथ पुराना संबंध रहा है. नितिन के पिताजी नवीन सिन्हा के भी 2005 में हमारी सरकार बनने के कुछ ही दिनों बाद गुजर गए थे. उसके बाद भी उनके परिवार के साथ भी बेहतर संबंध रहा. हम लागातार उनके संपर्क में रहते थे. हमें आशा थी कि वे जल्द ठीक हो जाएंगी. हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. यह मेरे लिए निजी क्षति है'.- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

'1977 से नितिन के पिताजी नवीन सिन्हा के साथ काम करता था. कार्यकर्ता रहने के दौरान भाभी के हाथ का खाना कई बार खाया है. नवीन भैया जब भी संकट में पड़ते थे, तब भाभी संकट मोचक बनी. नवीन भैया के जाने के बाद भी नितिन जी के उत्थान में भाभी का बड़ा योगदान रहा है. उनके जाने से मैं मर्माहत हूं. मैंने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया है'.- नंद किशोर यादव, बीजेपी विधायक

'हम लोग तो जब कार्यकर्ता थे तब आते-जाते थे. जब नवीन भैया पटना जिलाअध्यक्ष थे तो हम घर आया-जाया करते थे. भाभी के गुजर जाने से हम सभी शोकाकुल हैं'.-विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष

वहीं, बता दें कि 31 मार्च को दीघा के जनार्दन घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, सीएम ने दी श्रद्धांजलि, कल होगा अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details