पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार राज्य में भयंकर सूखा पड़ने की आशंका जताई है. नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि मौसम विभाग भले ही इस बार वर्षा को लेकर जो भी दावा कर रहा हो, लेकिन जिस तरह की स्थिति है उसे देखते हुए उन्हें यह आशंका है कि इस बार राज्य में भयंकर सूखा पड़ने वाला है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से मौसम का मिजाज बदल रहा है उसमें कोई भी दावे के साथ नहीं कर सकता है कि कब, कहां, कौन सी विपदा आएगी . यह मौसम के बदले मिजाज का ही नतीजा है कि बारिश कम हो रही है, लेकिन वज्रपात की घटनाएं ज्यादा हो रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग रहना होगा नहीं तो अलग-अलग समय में अलग-अलग घटनाएं घटेगी.