पटना/नई दिल्ली: एनडीए की प्रचंड जीत के बाद दिल्ली में एनडीए की बैठक हो रही है. इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंचे. एनडीए की बैठक में जाने से पहले नीतीश कुमार ने अपने सभी 16 सांसदों के साथ एक बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की.
दिल्ली में अपने 16 सांसदों से CM नीतीश कुमार ने की बैठक - NDA meeting
बिहार लोकसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 में से 39 सीट अपने नाम किया है. इसमें से जेडीयू ने 16 सीटें और बीजेपी ने 17 सीटें हासिल की हैं.
सांसदों संग बैठक करते सीएम नीतीश कुमार
मंत्रिमंडल में जेडीयू को मिलेगी जगह!
बता दें कि बिहार लोकसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 में से 39 सीट अपने नाम किया है. इसमें से जेडीयू ने 16 सीटें और बीजेपी ने 17 सीटें हासिल की हैं. राजनीतिक गलियारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार मंत्रिमंडल में जेडीयू भी शामिल होगी. इस मुद्दे पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह पहले ही अपनी राय जाहिर कर चुके हैं.
जेडीयू के 16 सांसद
- विजय कुमार मांझी
- दुलाल चंद्र गोस्वामी
- संतोष कुमार कुशवाहा
- अजय कुमार मंडल
- गिरधारी यादव
- राम प्रीत मंडल
- दिलेश्वर कमैत
- दिनेश चंद्र यादव
- राजीव रंजन सिंह
- वैद्यनाथ प्रसाद महतो
- महाबलि सिंह
- चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
- कौशलेंद्र कुमार
- आलोक कुमार सुमन
- कविता सिंह
- सुनील कुमार