पटना: बिहार में 16 जिलों में बाढ़ से लाखों लोग परेशान हैं. इसके चलते सीएम नीतीश कुमार ने हवाई सर्वे कर ताजा हालातों का जायजा लिया. सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा के बाढ़ग्रस्त इलाकों का एरियल सर्वे किया.
हवाई सर्वे के बाद सीएम नीतीश कुमार दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरे और वहां से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मखनाही में बने आपदा राहत शिविर एवं सामुदायिक किचन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्चों को बिस्किट वितरित किए.
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सीएम नीतीश ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं. कम्युनिटी किचेन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समय पर खाना उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने दिया है. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने की बात सीएम नीतीश कुमार ने आला अधिकारियों से कही है.
आला अधिकारियों के साथ मॉनिटरिंग
सीएम नीतीश कुमार के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई विभागों के सचिव मौजूद रहे. हवाई अड्डा पर उतरने के बाद डीएम डॉ. त्यागराजन, एसएसपी बाबू राम और प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरवड़े ने मुख्यमंत्री की अगवानी की. वहां से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से चल कर शीशो पश्चिमी पंचायत के मखनाही स्कूल में बने बाढ़ राहत केंद्र पहुंचे. इस सर्वे के दौरान मीडिया को अनुमति नहीं दी गई.
बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार बाढ़ पीड़ितों से लिया फीडबैक
मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत केंद्र पर बाढ़ पीड़ितों को दिये जा रहे भोजन, आवासन और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर वहां मिल रही सुविधाओं की गुणवत्ता की जानकारी ली. राहत शिविर केंद्र में बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी और नगर विधायक संजय सरावगी भी मौजूद रहे.
विपक्ष की ओर से लगातार बाढ़ को लेकर सरकार पर आरोप लगाए जा रहे थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री से बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण ना करने और बाढ़ पीड़ितों से हाल-चाल नहीं लेने पर निशाना भी साध रहे थे.
सीएम नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वे जल संसाधन मंत्री ने किया एरियल सर्वे
कोरोना महामारी के चलते सीएम नीतीश कुमार ने काफी दिन बाद हवाई सर्वे किया. इससे पहले जल संसाधन मंत्री संजय झा से एरियल सर्वे ने एरियल सर्वे कर सीएम नीतीश को रिपोर्ट सौंपी थी. बुधवार को सीएम नीतीश ने हवाई सर्वे किया और खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचे.
निर्माण कार्यों का भी लिया जायजा सबसे ज्यादा प्रभावित है दरभंगा
- बिहार के 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.
- बाढ़ से 66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं.
- सबसे अधिक प्रभावित दरभंगा जिला है.
- गोपालगंज में सारण बांध टूट जाने से कई पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं.
पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट:बिहार में बाढ़ से हाहाकार, हजारों घर जलमग्न, लाखों की आबादी प्रभावित