पटना:सोमवार को मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की घटना हुई.कांगपोकपी जिले में सशस्त्र हमलावरों ने एक मारुति जिप्सी पर घात लगाकर हमला किया. इस हमले में इंडिया रिजर्व बटालियन IRB के एक जवान और एक अन्य शख्स की मौत हो गई. बता दें कि तीन मई को आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद भड़की हिंसा में अबतक 180 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इसको लेकर जनता दल यूनाइटेड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है.
मणिपुर हिंसा मामले पर JDU का PM मोदी पर हमला: सोशल मीडिया X पर जदयू ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर हमला किया है. जदयू ने कहा कि मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है और प्रधानमंत्री जी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. मणिपुर पर कब टूटेगा मोदी जी का मौन व्रत?
IRB के जवान समेत दो लोगों की मौत: बता दें कि सोमवार को एक वाहन में जवान और शख्स यात्रा कर रहे थे. तभी राज्य के बहुसंख्यक समुदाय से संबंधित संदिग्ध उग्रवादी समूह के लोगों ने हाराओथेवल और कोब्शा गांवों के बीच गाड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक, घटना में मारे गए दो लोगों में से एक इंडिया रिजर्व बटालियन का कर्मी था.