पटना (बाढ़):मोकामा के हाथीदह ग्राम अवस्थित ड्रीम प्रोजेक्ट सीएम गंगा उद्वह परियोजना का सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. तकरीबन 27 करोड़ की लागत से बन रही इस परियोजना के जरिये हाथीदह से गया तक गंगा का पवित्र जल पहुंचाया जाएगा.
निर्माण कार्य का जायजा
इस शुभारंभ समारोह में एसडीएम सुमित कुमार समेत मेघा कंपनी के तमाम अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. सीएम नीतीश कुमार ने निर्माण कार्य का जायजा भी लिया. इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का शुभारंभ होते ही खुशी का माहौल कायम हो गया है.
गया तक पहुंचाया जाएगा गंगाजल
उद्वह परियोजना के तहत हथदह के पास से गंगाजल नालंदा होते हुए गया तक पहुंचाया जाएगा. जिससे नालंदा और गया में पीने के पानी की कमी को काफी हद तक कम किया जाएगा और गंगा का पवित्र जल भी गया तक पहुंच जाएगा.
किसानों ने किया था निरीक्षण
परियोजना के प्रारंभ में मथुरा के कई किसानों ने इसका काफी विरोध भी किया था. परियोजना के उद्घाटन को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी. इसको लेकर कई बार बार एसडीएम सुमित कुमार ने निरीक्षण किया. उद्घाटन के दौरान बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार,एएसपी अमरीश राहुल, सीओ, बीडीओ, पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मी सहित मेघा कंपनी के कई अधिकारी मौजूद रहे.