पटना: सीएम नीतीश कुमार पर्यावरण को लेकर काफी सजग हैं. पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरुकता को लेकर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इसमें 10 विभागों के मंत्रियों सहित कई विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.
राजधानी स्थित बापू सभागार में पृथ्वी दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जीवन हरियाली योजना के जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में जीविका की दीदी भी पहुंची थी.
भेट प्राप्त करते नीतीश कुमार 15 अगस्त से होगी शुरुआत
15 अगस्त को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इससे पहले प्रदेश में लोगों को इसके माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों को जोड़ा गया. इसका मुख्य उद्देश्य बिहार में अधिक से अधिक पौधारोपण करना है.
ग्रीन कवर को बढ़ाने की तैयारी
भारतीय वन सर्वेक्षण संस्थान के अनुसार बिहार का ग्रीन कवर फिलहाल 15 फीसदी है. सीएम नीतीश कुमार इसको लेकर काफी चिंतित हैं. जीवन हरियाली योजना के तहत सड़क और नहरों के किनारे पौधारोपण किया जाएगा. पौधों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा घेरा भी लगाया जाएगा. प्रदेश में ग्रीन कवर बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने की कवायद चल रही है.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते सीएम नीतीश कुमार पर्यावरण को लेकर सजग है सरकार
सीएम नीतीश कुमार की यह मंशा है कि जनता हरियाली मिशन योजना को लेकर जागरूक हो. सरकार घटते जलस्तर को लेकर काफी चिंतित है और इसके हर संभव उपाय ढूंढने में लगी हुई है. पहले 'वृक्ष लगाओ अभियान' चलता था, इस बार वृहत तौर पर इसका विस्तार हो रहा है.