बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की बैठक, CM नीतीश बोले- 'हम लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है' - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

लॉकडाउन अभी और आगे बढ़ेगा? लॉकडाउन से निकलने का प्लान यानी एग्जिट प्लान क्या हो? ऐसे ही सवालों पर चर्चा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक है.

मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की बैठक
मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की बैठक

By

Published : May 11, 2020, 6:20 PM IST

Updated : May 11, 2020, 6:50 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में बिहार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के पक्ष है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए.

लॉकडाउन बढ़ान के पक्ष में सीएम नीतीश
पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के हक में है. क्योंकि बिहार सरकार का मानना है कि लॉकडाउन हटने के बाद बड़ी संख्या में राज्य में आने वाले लोगों से कोराना संकट और गहरा सकता है.

'कोरोना के रोकने में राज्य की अहम जिम्मेवारी'
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि भारत इस कोरोना संकट से अपने आपको बचाने में काफी हद तक सफल रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास रहे कि जो जहां है वहीं रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट गांवों तक ना पहुंचे यह बड़ी चुनौती है.

बता दें कि आपको बता दें कि कोरोना पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ ये पांचवीं बैठक है. इससे पहले पहली बैठक 20 मार्च को हुई थी.

  1. पहली बैठक: 20 मार्च
  2. दूसरी बैठक: 2 अप्रैल
  3. तीसरी बैठक: 11 अप्रैल
  4. चौथी बैठक: 27 अप्रैल
  5. पांचवीं बैठक: दोपहर 3 बजे से जारी
Last Updated : May 11, 2020, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details