बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 5:47 PM IST

ETV Bharat / state

कर्पूरी जयंती को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक, अति पिछड़ा को साधने की बन रही रणनीति

CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में आ गए हैं. वे JDU नेताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. सीएम ने जदयू के अति पिछड़ा नेताओं की बैठक बुलाई है. कहा जा रहा है कि कर्पूरी जयंती के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीएम बैठक कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

कर्पूरी जयंती को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई बैठक
कर्पूरी जयंती को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई बैठक

एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम की बैठक

पटना: सीएम नीतीश की पार्टी जदयू लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखने लगा है. पहले तो प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में कर्पूरी जयंती को लेकर पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पूर्व विधायकों के साथ संगठन से जुड़े नेताओं की बैठक हुई. उसके बाद एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार अति पिछड़ा नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

जेडीयू करेगी ताकत आजमाइश:पार्टी नेताओं का दावा है कि अति पिछड़ा वर्ग नीतीश कुमार के साथ है. जयंती पर कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा भीम संसद से भी अधिक लोगों को जुटाने की कोशिश हो रही है. उनका कहना है कि 24 जनवरी को पार्टी अपनी ताकत दिखाएगी. मुख्यमंत्री के साथ हो रही बैठक में अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले सभी मंत्री, विधायक, विधान पार्षद शामिल हैं.

कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम:जदयू ने हाल ही में वेटरनरी कॉलेज मैदान में दलितों को रिझाने के लिए भव्य तरीके से भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें उमड़ी भीड़ को देखकर नीतीश कुमार गदगद हो गए थे. इसलिए अब वेटरनरी कॉलेज मैदान में ही 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती मनाने का फैसला लिया गया है. इस बार पिछली बार से भी बड़ा समारोह करने की तैयारी है.

2024 चुनाव को लेकर रणनीति:मुख्यमंत्री के इस बैठक में मंत्री मदन सहनी, मंत्री शीला मंडल, मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. कहा जा रहा है कि 2024 चुनाव को लेकर अति पिछड़ा को गोल बंद करने की तैयारी है जिसका एक बड़ा माध्यम कर्पूरी जयंती है. वहीं बैठक में शामिल होने आरहे सुल्तानगंज विधायक ललित नारायण मंडल ने पत्रकार द्वारा बैठक के संदर्भ में सवाल किए जाने पर कहा कि मुख्यमंत्री के बुलावे पर आए हुए हैं.

"मुख्यमंत्री बुलाए हैं, इसलिए आए हैं. अब वहां जाएंगे तो पता चलेगा कि क्यों बुलाया गया है. पहले से कोई जानकारी नहीं है."- ललित नारायण मंडल, जदयू विधायक

सीएम का अन्य प्रदेशों में कार्यक्रम:ऐसे बिहार के बाहर भी नीतीश कुमार के कार्यक्रम होंगे. नीतीश कुमार 24 दिसंबर को बनारस में कार्यक्रम करने वाले हैं और फिर झारखंड में भी आगे कार्यक्रम करेंगे. वहीं बिहार में नीतीश कुमार पार्टी को मजबूत करने की रणनीति लगातार बना ही रहे हैं. उसी के तहत अति पिछड़ा को साधने के लिए कर्पूरी जयंती पर बड़ा समारोह होने जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: यूपी में जदयू का रिकॉर्ड खराब, चुनाव लड़ने में सपा साथ दे तो नीतीश कुमार की बल्ले-बल्ले..

इसे भी पढ़ेंःNitish Kumar पर फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का 'प्रेशर', JDU की UP इकाई ने CM से मिलकर सौंपा आग्रह पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details