पटना: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सभी नेताओं में जबर्दस्त उत्साह है. 16 सीट जीतने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कद और ज्यादा बढ़ गया है. संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया. यहां नीतीश कुमार ने भी उन्हें समर्थन दिया.
सैंट्रल हॉल में खास बात यह थी कि जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच बिठाया गया था. उनके एक तरफ राजनाथ सिंह थे तो वहीं दूसरी तरफ रामविलास पासवान और सुषमा स्वराज को बिठाया गया था.
पीएम मोदी को गुलदस्ता भेंट करते नीतीश कुमार पीएम को जेडीयू का समर्थन
नीतीश कुमार ने यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और गुलदस्ता भेंट किया. कार्यक्रम के शुरूआत में पहले बीजेपी और फिर एनडीए नेताओं से समर्थन मांगा गया. जिसके बाद जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को समर्थन दिया.
जानें पूरे आंकड़े
बता दें कि बिहार की 40 सीटों में से 17 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है तो वहीं 16 सीटें जेडीयू के खाते में आई हैं, जबकि 6 सीटों पर एलजेपी को जीत मिली हैं. जाहिर है बिहार के बड़े-बड़े धुरंधरों को नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान ने धूल चटा दिया.
जेडीयू सभी 16 सांसदों के नाम
- विजय कुमार मांझी
- दुलाल चंद्र गोस्वामी
- संतोष कुमार कुशवाहा
- अजय कुमार मंडल
- गिरिधारी यादव
- राम प्रीत मंडल
- दिलेश्वर कमैत
- दिनेश चंद्र यादव
- राजीव रंजन सिंह
- वैद्यनाथ प्रसाद महतो
- महाबली सिंह
- चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
- कौशलेंद्र कुमार
- आलोक कुमार सुमन
- कविता सिंह
- सुनील कुमार पिंटू