बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टोक्यो पैरालंपिक: बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने पर नीतीश ने सुहास को दी बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक के बैडमिंटन के पुरुष सिंगल एसएल-4 इवेंट में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने पर सुहास एल यथिराज को बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Chief Minister Nitish Kumar congratulated Suhas
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुहास को दी बधाई

By

Published : Sep 5, 2021, 2:17 PM IST

पटना: जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक (Tokyo 2020 Paralympic Games) के बैडमिंटन के पुरुष सिंगल एसएल-4 इवेंट में भारत के सुहास एल यथिराज ने सिल्वर मेडल जीता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सुहास को इस कामयाबी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं. सुहास नोएडा के डीएम भी हैं.

यह भी पढ़ें-CM नीतीश ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी बधाई, कहा- राष्ट्र निर्माण में आपकी भूमिका अहम

अपने शुभकामना संदेश में नीतीश कुमार ने कहा, 'सुहास द्वारा रजत पदक जीतने पर पूरा देश गौरवान्वित है. उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचें और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है.'

बता दें कि वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरा स्थान रखने वाले सुहास ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 2-0 से हराया था. फाइनल में मेंस सिंगल्स SL 4 इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में कड़े संघर्ष के बावजूद सुहास फ्रांस के एल माजुर से 21-15, 17-21, 15-21 से हार गए. हालांकि इस हार के बावजूद उन्होंने भारत के लिए पैरालंपिक गेम्स में इतिहास रच दिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोनकर उन्हें बधाई दी है.

यह भी पढ़ें-केन्द्रीय मंत्री बनाने में PM मोदी की भूमिका या CM नीतीश की, पारस ने दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details