पटनाः बिहार की राजनीतिक गलियारे में जिस बात का हल्ला हो रहा था, वो बात आखिरकार कह लें तो सच हो गई है. नीतीश कुमार Nitish Kumar) और आरसीपी सिंह (RCP Singh) की जबरा जोड़ी के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है, यह बात लगातार ईटीवी भारत कह रहा था, लेकिन खुद मुख्यमंत्री नीतीश जब मंत्री बनने पर आरसीपी (RCP Singh) को बधाई देने के सवाल पर बिफर गए और कह दिए.."अरे ये सब छोड़िए न..पार्टी में ऐसा कोई इश्यू नहीं है". तो इस बात पर मुहर लग गई. नीतीश का यह बयान अब सियासी भूचाल की ओर आगाह कर रहा है.
'अरे ये सब छोड़िय ना... पार्टी में कोई इश्यू नहीं है. पार्टी का फैसला है. कैसे कह रहे हैं कि बधाई नहीं दी. लोगों को मालूम नहीं रहता, ऐसे ही बोलते रहते हैं. तरह-तरह की चर्चांएं होती रहती हैं. ऐसी कोई बात नहीं हैं.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार
इसे भी पढ़ें- जबरा जोड़ी में दरार... तभी तो ललन सिंह बोले- एक मंत्री बनना नीतीश का नहीं RCP सिंह का फैसला
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के बीच रिश्तों में खटास की खबर को गहनता से ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया था. यह कहानी शुरू तब हुई थी जब 17 सालों के बाद जदयू ( JDU ) कोटे से केन्द्र में मंत्री बने आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने बधाई तक नहीं दी और न ही आरसीपी सिंह ने औपचारिक तौर पर नीतीश कुमार का आभार जताया. इसके बाद जदयू के कद्दावर नेता ललन सिंह ने दोनों के बीच मतभेद के संकेत दे दिए थे.