बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सब अंड बंड बोलता रहता है', बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति हंगामे पर बोले नीतीश कुमार

BPSC Teacher Recruitment: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति पर उठ रहे सवालों और बीजेपी के आरोपों को झूठा करार दिया है. नीतीश ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी और केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति हंगामे पर नीतीश कुमार
बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति हंगामे पर नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 1:31 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना:बिहार में शिक्षक नियुक्ति में घोटालेके आरोप पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति पूरे पारदर्शी तरीके से हुई है. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि बीजेपी और विपक्षी दल शिक्षक नियुक्ति को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि विपक्ष ऐसे ही अंड बंड बोलता रहता है.

शिक्षक नियुक्ति मामले में नीतीश का जवाब: नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से मीडिया से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन आज उन्होंने पत्रकारों से दिल खोलकर बात की और केंद्र सरकार पर हमला किया. नीतीश कुमार ने कहा कि हम मीडिया से नाराज नहीं है. हमें तो आप लोगों को देखकर खुशी होती है. साथ ही नीतीश ने बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति को लेकर विपक्ष के सवालों का तीखा जवाब दिया.

"हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है. लेकिन बीजेपी के लोग ऐसे ही बयान देते रहते हैं. ऊपर से उनलोगों को ऐसे बयान देने को कहा जाता है. जब बीजेपी साथ में थी तब कभी कुछ नहीं बोलती थी. पहले एक शब्द हमारे खिलाफ बीजेपी नहीं बोलती थी. अब ऐसी बातें बोली जा रही हैं, इन बातों का कोई मतलब नहीं है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'बौखलायी हुई है बीजेपी'- नीतीश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. शिक्षक बहाली में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. बीजेपी के तरफ से शिक्षक बहाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. बीजेपी पैसा लेकर शिक्षकों की बहाली का आरोप सरकार पर लगा रही है. इस सवाल को लेकर नीतीश कुमार ने कहा की बड़े पैमाने पर आयोजन करके शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. बीजेपी को जलन हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details