पटना: आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. इस मौके पर बिहार के नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि दी है. राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव भी मौजूद रहे. नंद किशोर यादव ने भी महात्मा गांधी को नमन किया.
राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने 'बापू' को दी श्रद्धांजलि - फागू चौहान
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें श्रद्धंजलि अर्पित की है.
बता दें कि सीएम नीतीश ने अपने ट्विटर हैंडल से भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन. आज शहीद दिवस के अवसर पर उन सभी वीरों को नमन जिन्होंने देश की सेवा एवं सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया'.
तेजस्वी यादव की ट्वीट
वहीं, उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन व विनम्र श्र्द्धांजलि.
बापू के विचार आज भी नयी पीढ़ी के लिए सुसंगत है. अपने व्यक्तिगत आचरण से उन्होंने सत्य और अहिंसा का महत्व बताया. देश में सर्वधर्म-समभाव और सामाजिक एकता प्रस्थापित हो, यह उनका सपना था.