बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा: सुशासन सरकार ने स्वीकारा बिहार में बढ़ा क्राइम का ग्राफ - विजय सिन्हा

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने माना कि सूबे में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि इसपर लगाम लगाने की हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं.

nitish kumar

By

Published : Jul 19, 2019, 3:13 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 4:21 AM IST

पटना: सुशासन सरकार ने पहली बार स्वीकार किया कि बिहार में कई तरह की आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. दरअसल बृहस्पतिवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह विभाग पर चर्चा हुई. चर्चा के बाद खुद मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए स्वीकार किया कि पिछले साल के मुकाबले चोरी और लूट की घटनाओं में इस बार इजाफा हुआ है.

विधानसभा में हुई क्राइम पर चर्चा

विपक्ष लगातार सरकार पर क्राइम की घटनाओं को रोकने में विफलता का आरोप लगा रहा है. अब स्वयं मुख्यमंत्री ने इस बात को स्वीकार किया है कि आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए गए हैं. जो घटनाएं होती भी हैं उनमें से 91 फीसदी का उद्भेदन हो जाता है.

सीएम ने की कई घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने चोरी और लूट की घटनाओं में वृद्धि के पीछे वजह भी बताई और सरकार की ओर से किए गए प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी. सीएम ने कई घोषणाएं भी की जिसमें प्रमुख हैं-

  • अनुसंधान और लॉ ऑर्डर के लिए अलग-अलग पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी.
  • अब पुलिसकर्मियों को थ्री नॉट थ्री की जगह एके-47 और इंसास राइफल दी जाएंगी
  • थाने में प्रबंधक होंगे और आगंतुक कक्ष भी बनाए जाएंगे
  • राजपत्रित पुलिसकर्मियों को पोशाक की राशि 4 हजार की जगह 5 हजार मिलेगी
  • साथ ही, राशन के लिए 2 हजार की जगह अब 3 हजार रुपए मिलेंगे
  • अब रेंज कार्यालय और जिला कार्यालय ही रहेंगे, जोन कार्यालय समाप्त हो जाएंगे.
  • रेंज कार्यालय की संख्या 5 से बढ़ाकर 12 कर दी जाएगी
  • शराबबंदी कानून के उल्लंघन में संलिप्तत पाए जाने पर थानेदार की 10 साल तक किसी थाने में पोस्टिंग नहीं होगी
  • थाने के लिए जमीन की खरीदारी की जाएगी
  • पुलिस की गश्ती गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगेगा
  • पटना में सीसीटीवी से निगरानी बढ़ाई जाएगी
  • 12. 8 हजार से अधिक पद सृजित किए गए हैं

'पुलिस निभाए अपना कर्तव्य'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार पुलिस कर्मियों के लिए सब कुछ कर रही है. नया पुलिस मुख्यालय भी बनाया गया है जो 9 रिक्टर स्केल तक सह सकता है. अब पुलिसकर्मियों की भी जिम्मेदारी है कि बिहार के लोगों की सुरक्षा करें.

'CM के तथ्य आईने की तरह साफ'
क्राइम बढ़ने की मुख्यमंत्री की स्वीकरोक्ति के बाद बीजेपी मंत्री विधायकों ने अपने तरीके से मुख्यमंत्री का बचाव किया और यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने सब कुछ आईने की तरह साफ तरह से विधानसभा में रख दिया है.

Last Updated : Jul 19, 2019, 4:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details