बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SP से बन गए DG, अब 23 साल बाद नीतीश सरकार ने इस IPS पर की कार्रवाई - Director of civil defense

बिहार में एनडीए की नई सरकार में सीएम नीतीश कुमार तेवर में दिख रहे हैं. लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है. 23 साल पुराने मामले में एक IPS अधिकारी की सैलरी प्रमोशन रोक दी गई है. आरोप है कि उन्होंने काम में लापरवाही बरती थी.

अरविंद पांडेय पर कार्रवाई
अरविंद पांडेय पर कार्रवाई

By

Published : Dec 9, 2020, 10:22 AM IST

पटना: 1988 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी अरविंद पांडेय पर 23 साल बाद नीतीश सरकार ने कार्रवाई की है. बिहार सरकार ने अरविंद पांडेय के सैलरी प्रमोशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. गृह विभाग से जारी आदेश में दो बार सैलरी इंक्रीमेंट का लाभ अब इन्हें नहीं मिलेने का जिक्र किया गया है. सरकारी आदेश के मुताबिक इनकी दो बार की वेतन वृद्धि पर राज्य सरकार ने रोक लगाई है. अरविंद पांडेय को मिल रही वर्तमान सैलरी पर भी सरकार ने आदेश दिया है. मंगलवार की शाम गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया.

लापरवाही के आरोप में गिरी गाज
बात 23 साल पुरानी है.1997 में पलामू के मनातू के बीडीओ भवनाथ झा की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस वक्त अरविंद पांडे जिले के एसपी थे. आरोप है कि उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरती थी. तभी से उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच चल रही थी. अब 23 साल बाद अधिकारी पर कार्रवाई हुई है. कार्रवाई के लिए संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की सहमति भी सरकार ने ली है.

गृह विभाग से जारी आदेश की कॉपी

पहले थे एसपी, अब हैं डीजी
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद पांडे उस वक्त पलामू के पुलिस अधीक्षक थे. फिलहाल वो बिहार में सिविल डिफेंस के डायरेक्टर जनरल यानी DG हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details