बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSNL की दीवार गिरने से मरने वाले बच्चों के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख का मुआवजा

हादसे के बाद जिलाधिकारी ने घटनास्थल का दौरा का स्थिति का जायजा लिया. हादसे में मृतक के परिजनों को 4 लाक मुआवजा देने की घोषणा की गई है. सभी घायलों का मुफ्त इलाज कराने का आदेश दिया गया है.

By

Published : Jul 10, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Jul 10, 2019, 10:19 AM IST

नीतीश सरकार

पटना:राजधानी पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित BSNL की दीवार गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

जिलाधिकारी ने लिया जायजा
इस हादसे के बाद जिलाधिकारी कुमार रवि ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया है. जिलाधिकारी ने सभी घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए. प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

देर रात घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

प्रशासनिक लापरवाही का आरोप
गौरतलब है कि यह हादसा भिखारी ठाकुर पुल के नजदीक हुआ. दरअसल लगातार तेज बारिश के कारण बीएसएनएल की जर्जर दीवार धराशायी हो गई. जिसकी जद में वहां रह रहे कुछ परिवार आ गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची बचाव दल की टीम ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. हालांकि इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ.

Last Updated : Jul 10, 2019, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details