बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अहम है CM का दिल्ली दौरा, नीतीश कर सकते हैं केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में पार्टी की दावेदारी - सीएम

मुख्यमंत्री का यह दिल्ली दौरा गुपचुप तरीके से है. इसे लेकर अबतक कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है. मंत्रिमंडल विस्तार के तुरंत बाद सीएम का दिल्ली जाना काफी अहम माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Feb 10, 2021, 2:06 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री कोरोना काल के कारण 1 साल से भी अधिक समय से दिल्ली नहीं गए थे. लेकिन बिहार में सरकार बनने और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब 2 दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर गए हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार के तुरंत बाद सीएम के दिल्ली जाने और पीएम के साथ मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश इस दौरान बीजेपी के कद्दावर नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा भी गए हैं. हर खेत को पानी पहुंचाने की योजना जल संसाधन विभाग ही पूरा कर रहा है. साथ ही गंगाजल को राजगीर, नवादा, और गया ले जाने की योजना पर भी काम हो रहा है. संजय झा इससे संबंधित विभाग के मंत्री से भी इसको लेकर चर्चा कर सकते हैं. संजय झा ने इसके संकेत भी दिये हैं.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंःमंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, PM मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

इस दौरे में जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार...

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम और अमित शाह से समय मांगा है, दोनों से मुलाकात करेंगे
  • बिहार को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव में एनडीए ने कई वादा किया है. उसके लिए अलग से मदद की मांग भी कर सकते हैं.
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, नीतीश जदयू की तरफ से दावेदारी कर सकते हैं.
  • नीतीश पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. बंगाल और असम चुनाव को लेकर बातचीत करेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री का यह दिल्ली दौरा गुपचुप तरीके से है. जो पहले भी करते रहे हैं. इस बार भी कोई आधिकारिक रूप से अब तक जानकारी नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details