पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में बैठक बुलाई गई है. पिछले सप्ताह लंबे अंतराल के बाद हुई कैबिनेट की बैठक (Nitish Cabinet Meeting) में 40 एजेंडे पर मुहर लगी थी, जिसमें वर्तमान और पूर्व विधायकों विधान पार्षदों के वेतन और अन्य सुविधाओं के बढ़ाने का भी फैसला हुआ था. नई नियुक्तियों के लिए पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई थी. साथ ही शीतकालीन सत्र बुलाने पर भी सरकार ने स्वीकृति दी थी.
ये भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर, 20 लाख नौकरी और रोजगार पर बड़ा फैसला
नीतीश कैबिनेट की बैठक:आज भी कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नौकरी देने को लेकर लगातार सरकार की तरफ से आश्वासन दिया जा रहा है तो विभिन्न विभागों में नियुक्ति को लेकर सरकार इस कैबिनेट में भी फैसला ले सकती है. कैबिनेट की बैठक की तैयारी को लेकर पहले ही संबंधित सभी विभाग को सूचना दी गई है.