बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: महुआ मोइत्रा के 'बिहारी गुंडे' वाले बयान पर विधानसभा में हंगामा, नितिन नवीन ने तेजस्वी से मांगा जवाब - महुआ मोइत्रा बिहारी गुंडा

महुआ मोइत्रा के विवादित बयान का मुद्दा बिहार विधानसभा में गरमा गया. सदन में जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी बोल रहे थे तभी मंत्री नितिन नवीन ने महुआ मोइत्रा के बयान पर उनसे सफाई मांगी है. पढ़ें पूरी खबर-

नितिन नवीन Vs तेजस्वी यादव
नितिन नवीन Vs तेजस्वी यादव

By

Published : Jul 29, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 2:43 PM IST

पटना: TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के एक बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है. महुआ मोइत्रा के द्वारा IT कमिटी की मीटिंग में 'बिहारी गुंडे' शब्द का इस्तेमाल करने पर बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में भी हंगामा हो गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में बोल रहे थे तभी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन उन पर भड़क गए.

ये भी पढ़े- टीएमसी सासंद बोले- अगर हमारे साथी नहीं आते, तो मुझे बुरी तरह पीट दिया जाता

जातीय जनगणना पर तेजस्वी सदन में प्रस्ताव रख रहे थे. आसन को संबोधित कर बोल ही रहे थे कि इसी बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान का जिक्र करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी को घेर लिया. उन्होंने पूरे तेवर में तेजस्वी से इस अपमान का जवाब मांगा.

देखें वीडियो.

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि टीएमसी सांसद के बयान ने बिहार को अपमानित किया है. बिहार के लोगों को गुंडा कहा है. बंगाल चुनाव में ममता का तेजस्वी ने खुलकर समर्थन किया था. नितिन नवीन ने तंज कसते हुए कहा कि तब वो टीएमसी के शागिर्द बनकर गए थे. इस अपमान पर उन्हें सदन में जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 'रोहिंग्या गोत्र चोटीवाला राक्षस क्लान से कहीं बेहतर' - महुआ मोइत्रा

'आज टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने बिहार के लोगों को अपमानित किया है. बिहार के लोगों को गुंडा कहा है. उनके भतीजा यहां सदन में नेता विपक्ष बैठे हैं, उनको बताना चाहिए कि टीएमसी के लोगों ने बिहार के लोगों को गुंडा कहा है. उसके शागिर्द बनकर चुनाव लड़ने गए थे. तो उनका महुआ मोइत्रा के बयान पर क्या कहना है'- नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार

मंत्री नितिन नवीन का सवाल सुनकर तेजस्वी अनसुना करने की कोशिश करने लगे. सदन की मर्यादा का ध्यान रखते हुए स्पीकर ने मंत्री को बैठने का इशारा किया. इस दौरान सदन में काफी हंगामा होने लगा. लेकिन जिस तेवर से मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी से सवाल पूछा उन्होंने पूरा ठीकरा तेजस्वी पर मढ़ दिया है.

ऐसे में साफ है कि अभी नहीं पर देर सवेर तेजस्वी को इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ेगी. सत्ता पक्ष को भी बैठे बिठाए टीएमसी ने एक मुद्दा दे दिया है. आपको बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आईटी कमेटी की मीटिंग में 'बिहारी गुंडे' शब्द का इस्तेमाल किया था. वहीं, बीजेपी के सांसद निशिकांत दूबे का भी कहना है कि उनको भी सदन में 'बिहारी गुंडे' कहकर अपमानित किया गया. ये पूरे हिन्दी भाषी क्षेत्र का भी अपमान है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details