बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्र नेता का आरोप- बीपीएससी परीक्षा में 9 प्रश्न गलत पूछे गए, एक्सट्रा रिजल्ट की मांग - ईटीवी भारत बिहार

बीपीएससी परीक्षा (Bihar Breaking News) लगातार विवादों में रहा है. इस बार छात्र नेता की मांग है कि इसबार की परीक्षा में 9 प्रश्न गलत पूछे गए हैं. जिसका भारपाई किया जाए और छात्र को एक्सट्रा रिजल्ट दिया जाए नहीं तो आयोग के गेट पर प्रदर्शन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

बीपीएससी परीक्षा में 9 प्रश्न गलत होने की जानकारी देते छात्र नेता.
बीपीएससी परीक्षा में 9 प्रश्न गलत होने की जानकारी देते छात्र नेता.

By

Published : Nov 26, 2022, 6:43 PM IST

पटनाःबीपीएससी परीक्षा (bihar public service commission) लगातार विवादों में रहा है. कभी बीपीएससी परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक तो कभी रिजल्ट में गड़बड़ी की खबरें आती रहती हैं. 67वीं बीपीएससी का रिजल्ट आते ही अभ्यर्थियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. पटना के कार्यालय के गेट पर छात्र नेता दिलीप ने विरोध जताया. छात्र नेता 67वीं बीपीएससी परीक्षा में धांधली करने का आरोप लगा रहे हैं. छात्र नेता दिलीप ने कहा कि परीक्षा में 9 प्रश्न गलत पूछा गया है. इसको लेकर छात्रों को इस प्रश्न का अतिरिक्त नंबर दिया जाए ताकि रिज्लट में सुधार हो सके.

यह भी पढ़ेंःबीपीएससी में परसेंटाइल सिस्टम खत्म करने की मांग, सड़क पर उतरे छात्र

ठोस कदम उठाए आयोगः दिलीप ने कहा कि 67वीं बीपीएससी की परीक्षा पूर्व में हो चुकी है. जिसमें प्रश्न पत्र वायरल होने के कारण आयोग ने परीक्षा रद्द कर दिया था. उसके बाद फिर 67वीं बीपीएससी की पीटी ली गई. जिसमें 9 प्रश्न आयोग के द्वारा गलत दिया गया. तथा ओएमआर शीट में भी गड़बड़ी की गई है. दिलीप ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि लगातार इसमें गड़बड़ी होती रहती है. इसके लिए कहीं न कहीं ठोस कदम आयोग को उठाना चाहिए.

एक्सपर्ट टीम बदली जाएः दिलीप बता रहे हैं कि अभी 67वीं बीपीएससी का रिजल्ट आया है उसमें 9 प्रश्न गलत दिया गया है. वहीं एक प्रश्न सिलेबस से बाहर है. हमलोगों की मांग है कि जो 9 प्रश्न गलत है, उसको आप सुधार कीजिए और हर कोटी में 9 नंबर कटऑफ कम कर के एक्सट्रा रिजल्ट दी जाए. इससे किसी को कोई समस्या नहीं होगी. क्योंकि उससे पहले भी ऐसा हो चुका है. यह हाई कोर्ट का आदेश है. आयोग से मांग है कि एक्सपर्ट टीम को बदला जाए. यह टीम हर बार गलता उत्तर दे रही है. कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन किया जाएगा.

"67वीं बीपीएससी में भी पूरी तरीके से धांधली की गई है. अगर इस पर आयोग या मुख्यमंत्री संज्ञान नहीं लेते हैं तो 29 नवंबर को बीपीएससी गेट पर 6 लाख अभ्यर्थियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा"-दिलीप कुमार, छात्र नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details