बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में नौ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, यूपी से आकर पटना के मोबाइल टावर से उड़ा रहे थे बैट्री - Selling stolen batteries in Delhi and Ghaziabad

पुलिस ने नौ अंतरराज्यीय चोरों को (nine miscreants arrested from patna)गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से छह चोर यूपी के रहने वाले बताए गए हैं, जबकि अन्य तीन बिहार के रहने वाले हैं. एएसपी ने बताया कि इस गिरोह में शामिल सभी आराेपी पर्व त्योहार में वारदात को अंजाम देने के लिए पटना में एकत्रित हुए थे.

पटना
पटना

By

Published : Oct 23, 2022, 10:49 PM IST

पटना: पुलिस ने नौ अंतरराज्यीयचोरोंको गिरफ्तार (nine miscreants arrested from patna) किया है. गिरफ्तार लोगों में से छह चोर यूपी के रहने वाले बताए गए हैं, जबकि अन्य तीन बिहार के रहने वाले हैं. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि इस गिरोह में शामिल सभी आराेपी पर्व त्योहार में वारदात को अंजाम देने के लिए पटना में एकत्रित हुए थे. इससे पहले भी इन लोगों ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. फिलहाल गिरफ्तार सभी चोरों को जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः पटना उत्पाद विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से दो शराब माफिया काे किया गिरफ्तार



माेबाइल टावर से बैट्री की चोरी: मामले की जानकारी देते हुए एएसपी काम्या मिश्रा बताती है गर्दनीबाग में कुछ दिनों से माेबाइल टावर से बैट्री चोरी की घटना हो रही थी. इसको पकड़ने के लिए मुखबिर काे एक्टीवेट किया गया था. 21 अक्टूबर की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि शास्त्रीनगर में टावर के पास कुछ बदमाश जुटे हैं. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. मौके पर तीन बदमाशों काे गिरफ्तार किया गया. उनके पास से लोडेड तीन कट्टा बरामद किया गया. इसकी निशानदेही पर शास्त्री नगर पुलिस ने तीन और बदमाशों काे गिरफ्तार किया.

बरामद सामान.

पर्व त्योहार में मौके की तलाशः पूछताछ के बाद इनके बताये जगह से चोरी के कुछ सामान मिले हैं. माेबाइल टावर से चोरी गयी बैट्री नहीं बरामद हो सकी है. एएसपी ने बताया कि बैट्री को ये लोग गाजियाबाद और दिल्ली में खपाये जाने की बात कही है. इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. पर्व त्योहार के समय में यह चोर गिरोह बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ था. पुलिस ने समय रहते इनको गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details