पटना:नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में शुक्रवार को कोरोना के 9 मरीजों की मौत हो गई. गुरुवार को भी इस अस्पताल में 9 मरीज की मौत हुई थी. अस्पताल परिसर में परिजनों के रोने-बिलखने की आवाज दिन भर सुनाई देती रही. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरने वाले मरीजों की स्थिति पहले से खराब थी. सभी मरीज कोरोना के साथ-साथ कई और बीमारियों से पीड़ित थे.
NMCH में कोरोना के 9 मरीजों की मौत - nalanda medical college hospital patna
एनएमसीएच में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीज की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरने वाले मरीजों की स्थिति पहले से खराब थी. सभी मरीज कोरोना संक्रमित होने के साथ के साथ-साथ कई और बीमारियों से पीड़ित थे. गुरुवार को भी इस अस्पताल में 9 मरीज की मौत हुई थी.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के साथ ही मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6253 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 1853 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 72 हजार 403 है.
पीएमसीएच में 11 की मौत
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,675 हो गई है. शुक्रवार को पीएमसीएच में कोरोना के 11 मरीज की मौत हुई.