बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा, नौ आरोपी गिरफ्तार - सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल

पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चार दिन पहले अनिसाबाद के एक ज्वेलरी शॉप में हुए लूट मामले का खुलासा (Disclosure of robbery case in Patna) कर दिया है. साथ ही इसमें शामिल नौ आरोपियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है. पढ़ें पूरी खबर....

महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा
महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा

By

Published : Jun 7, 2022, 6:47 PM IST

पटना:राजधानी पटना के अनिसाबाद गोलंबर से महज चंद कदम की दूरी पर मौजूद महालक्ष्मी ज्वेलर्स में लूटकांड (Robbery In Jewelry Shop) हुआ था. इस लूटकांड मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इसमें शामिल कुल 9 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. जिनके पास से लूटे गए चांदी के आभूषण बरामद हुए है. बता दें कि बीते तीन जून को पांच की संख्या में आए बदमाशों ने हथियार के दम पर लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे. घटना के चार दिन बाद ही मामले का खुलासा हो गया.

यह भी पढ़ें:राजधानी में अपराधियों का तांडव, हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप से लूटे डेढ़ लाख के जेवर


पेशे से पेंटर सभी आरोपी:सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल (City SP Central Ambrish Rahul) ने बताया कि सभी आरोपी पेंट करने का काम किया करते थे. इन लोगों ने लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया था. इनके पास से लूटे गए चांदी के सिक्के और आभूषण बरामद किया गया है. साथ ही लूट के दौरान इस्तेमाल किए गए एक देसी कट्टा, एक देसी सिक्सर, दो बाइक और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


"इस महीने के तीन तारीख को अनिसाबाद मेन रोड में स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स नाम के दुकान में लूटपाट की घटना हुई थी. लूटपाट के क्रम में बदमाशों ने एक बाइक वही छोड़कर फरार हो गए थे. इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से पांच ने घटना को अंजाम दिया था. मुख्य आरोपी रवि चौहान है, जो पहले भी जेल जा चुका है. लूट के जेवरात भी बरामद किया गया है"-अम्बरीष राहुल, सिटी एसपी सेंट्रल

बाइक ने खोला लूट का रहस्य:एसपी ने बताया कि इस पूरे लूटकांड का मास्टरमाइंड रवि चौहान है. लूटकांड के दौरान बदमाश एक बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ गए थे. ऐसे में रवि ने अपने भाई राहुल को बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना भेज दिया. पुलिस ने शक के आधार पर राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले पर से रहस्य का पर्दा उठ गया. उसके निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया और साथ ही लूट के जेवरात भी बरामद कर लिए.

यह भी पढ़ें:वैशाली में 1 करोड़ के जेवर की लूट, ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर डाली डकैती

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details