पटना:राजधानी पटना के अनिसाबाद गोलंबर से महज चंद कदम की दूरी पर मौजूद महालक्ष्मी ज्वेलर्स में लूटकांड (Robbery In Jewelry Shop) हुआ था. इस लूटकांड मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इसमें शामिल कुल 9 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. जिनके पास से लूटे गए चांदी के आभूषण बरामद हुए है. बता दें कि बीते तीन जून को पांच की संख्या में आए बदमाशों ने हथियार के दम पर लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे. घटना के चार दिन बाद ही मामले का खुलासा हो गया.
यह भी पढ़ें:राजधानी में अपराधियों का तांडव, हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप से लूटे डेढ़ लाख के जेवर
पेशे से पेंटर सभी आरोपी:सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल (City SP Central Ambrish Rahul) ने बताया कि सभी आरोपी पेंट करने का काम किया करते थे. इन लोगों ने लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया था. इनके पास से लूटे गए चांदी के सिक्के और आभूषण बरामद किया गया है. साथ ही लूट के दौरान इस्तेमाल किए गए एक देसी कट्टा, एक देसी सिक्सर, दो बाइक और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.